Meerut Eid Clash: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सुबह ईद की नमाज के बाद दो मुस्लिम पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्षों में कई राउंड फायरिंग भी हुई है। झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह घटना कस्बा सिवालखास की है।
थाना जानी क्षेत्र अंतर्गत सिवालखास में एक ही समुदाय के दो पक्षों में मारपीट की घटना होने के संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण #Meerut की बाइट। पुलिस द्वारा 03 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
#meerutclash #eidnamazclash #eidnamaz #UPNews #Moradabad #Eid
~HT.97~PR.338~ED.108~GR.125~